Russian army has attacked Ukraine, due to which many people have lost their lives. Ukraine's President Volodymyr Zelensk looks helpless and fights against the Russian army. He said that he will fight till his last breath. Videos of President Zelensky are coming out continuously. Recently, a video message of President Volodymyr Zelensky has surfaced, in which he looks helpless and emotional while talking about his wife and children. Zelensky said that I am the first target of Russia and my family is second. President Zelensky is very active on social media, he keeps sharing photos of himself and family from time to time. Since his statement on the family, the question must be coming in the minds of many people that who is in the family of President Zelensky. If you are also one of those people who want to know about the family of President of Ukraine Zelensky.
यूक्रेन पर रूस की सेना ने हमला बोल दिया है, जिससे कई लोगों की जान गई हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensk) बेबस नजर आ रहे हैं और रूसी सेना का डटकर मुकाबला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे अंतिम सांस तक मुकाबला करेंगे. प्रेसिडेंट जेलेंस्की के लगातार वीडियो सामने आ रहे हैं. हाल ही में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का एक वीडियो संदेश सामने आया है, जिसमें वो अपनी पत्नी और बच्चों की बात करते हुए बेबस और भावुक नजर आ रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा कि रूस के निशाने पर सबसे पहले मैं हूं और दूसरे नंबर पर मेरा परिवार है.प्रेसिडेंट जेलेंस्की सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वे समय-समय पर अपनी और फैमिली की फोटोज शेयर करते रहते हैं. उनका फैमिली के ऊपर बयान आने के बाद से कई लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा कि प्रेसिडेंट जेलेंस्की की फैमिली में कौन-कौन है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की की फैमिली के बारे में जानना चाहते हैं.
#UkrainePresidentFamily